क्या मियां बीवी एक दुसरे के हर हिस्से को चूम सकते हैं

 


✿➺ सुवाल


क्या मियाँ बीवी एक दूसरे के जिस्म के हर एक हिस्से को चूम (किस) कर सकते है, कहते हैं दूध हलक मे जाने से निकाह टूट जाता है?


❀➺ जवाब


सिवाए शरमगाह के, शोहर बीवी, एक दूसरे के जिस्म के हर एक हिस्से को चूम, चाट सकते है, एक दूसरे के जिस्म से जैसे दिल चाहै, लुतफंदोज़ हो सकते हैं


जैसा की फतावा रज़विया जिल्द:12, सफा:267 पर है


मर्द के लिए जाइज़ है की अपनी बीवी के सर से लेकर पावं तक जैसे चाहै लुतफंदोज़ हो सिवाए उसके जिससे अल्लाह ने मना फरमाया है," (यानी पिछले हिस्से मे सोहबत करना) और आगे फरमाते है की "रहा पिसतान को मुँह मे दबाना (या चूमना) तो इसका हुक्म भी ऐसे ही है, की जब बीवी दूध वाली ना हो. (तो चुम और मुह से भी दबा सकते है) और अगर दूध वाली है तो मर्द इस बात का लिहाज़ रखे की दूध का कोई क़तरा उसके हल्क़ मे दाखिल ना होने पाए, तो भी (पिसतान के दबाने और चूमने चूसने मे) हर्ज नही


कुरान शरीफ, पारा:22, सुरह:आहज़ब, आयात:53 मे है


और अल्लाह हक़ फरमाने मे नही शरमाता।



📚ह़वाला पर्दादारी, सफा नं.60

     

✒️मौलाना अब्दुल लतीफ न‌ईमी रज़वी क़ादरी बड़ा रहुवा बायसी पूर्णियाँ बिहार

Post a Comment

और नया पुराने