Comment Policy

 

 Comment Policy of islamimalumathindi.in

टिप्पणी Comment (s) किसी विषय पर शंकाओं का समाधान करने का माध्यम होती हैं – चर्चा, और आप इस साईट पर यह चर्चा Comment के माध्यम से कर सकते हैं, हम प्रत्येक Comment का स्वागत करते हैं, और हमारा विश्वास रहता है कि आप Comment करते वक्त अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अनुशासित रहेंगे और भद्र भाषा का इस्तेमाल करेंगे।

प्रत्येक Comment (s) को हमारी Comment Policy के अनुसार नियत्रिंत किया जाता है, अगर आपका Comment (s) हमारी Comment Policy का पालन नहीं करता है तो उस कमेंट को हटा दिया जाएगा. और अगर ऐसा लगातार होता है, तो उस स्रोत [IP (s), Domain Name (s), Email ID (s)] को हमेशा के लिए Comment करने से रोक दिया जाएगा.

1. ध्यान दें-

अगर आपके Comment में निजी जानकारी होगी तो हम उसे Delete कर देंगे और संपर्क करने के लिए आपके ईमेल का उपयोग करेंगे.

Comment प्रकाशित किसी Post (s) से संबंधित शंका/शंकाओ के समाधान के लिए है, इसलिए आप संबंधित Post (s) के बारे में ही सवाल करें, अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर कोई अन्य सवाल हैं तो फिर आप हमें Contact Form के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

अगर आपका Comment हमारी Comment Policy का पालन करता है और फ़िर भी प्रकाशित नहीं हुआ है तो आप हमें 24 घंटे बाद Contact Form द्वारा संपर्क करें।

2. Comment करने के नियम

Name – आप Name Field में अपना सही नाम लिखें नाम के अलावा अन्य शब्द ना लिखें

Email – Comment करने के लिए एक Valid Email ID का होना जरूरी है इसलिए आप Comment करने के लिए वर्तमान में चालु और Valid Email ID का इस्तेमाल करें, आपकी Email ID को प्रकाशित नहीं किया जाता है।

Message – यहाँ आपको Post से संबंधित शंका यानि सवाल को लिखना है इसके लिए आप भद्र भाषा का इस्तेमाल करें गाली-गलौच, अभद्र भाषा, भडकाऊ टिप्पणी आदि को स्वीकार नहीं किया जाएगा और बिना किसी पूर्व सूचना के सीधे Delete कर दिया जाएगा।

गुणवता बढ़ाएं – आप Comment के माध्यम से प्रकाशित सामग्री को और उपयोगी और विश्वसनीय बनाने में सहायता कर सकते हैं, इसलिए सामग्री विशेष से संबंधित सवाल ही पूछे, बाहर की बातें बिल्कुल ना लिखें, और Comment में किसी व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी करने से बचें।

आपकी जिम्मेदारी-

www.islamimalumathindi.in पर सभी Comment (s) की जिम्मेदारी Commenter (टिप्पणीकर्ता) की हैं, न कि www.islamimalumathindi.in की, यहाँ पर Comment Submit करके आप सहमत हैं कि Comment Content आप स्वयं का है। और आप www.islamimalumathindi.in और इसके सभी प्रतिनिधियों को सभी प्रतिक्रियाओं एवं दायित्वों से मुक्त रखने के लिए सहमत हैं।

हमारे अधिकार-

www.islamimalumathindi.in के पास आपके अनुपयोगी या सभी Comments को Delete, या Remove करने का संपूर्ण अधिकार है, www.islamimalumathindi.in कभी भी किसी भी Comment (s) को Approve या Disapprove करने के लिए स्वतंत्र हैं, और किसी व्यक्ति या समूह को Comment करने से रोकने का अधिकार भी सुरक्षित है।

3. Questions

अगर आपको www.islamimalumathindi.in की Comment Policy से संबंधित कोई अतिरिक्त सूचना की आवश्यकता है, या फिर हमारे लिए कोई प्रश्न/सूचना है तो बेहिचक आप Contact form के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं।

Last Updated: 22/01/2022